8 ग्राम हैरोइन के साथ महिला काबू

न्यूज़ पंच।

जिला भर में मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ चलाऐ जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की थाना ओढ़ा थाना पुलिस टीम ने गश्त व चैंकिग के दौरान गांव खाईशेरगढ़ क्षेत्र से एक महिला को 8 ग्राम हैरोईन सहिंत काबू किया है । पकडी गई महिला की पहचान लक्ष्मी पत्नी जगदीश निवासी खाई शेरगढ के रूप में हुई है। महिला के खिलाफ थाना ओढा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है। महिला को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल में भेजा गया है।

कालांवाली थाना ने पीओ गिरफ्तार किया

जिला की कालांवाली थाना पुलिस ने महत्त्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए लडाई झगड़े के मामले में वांछित एक पीओ को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी मनप्रीत उर्फ काली पुत्र वीकर सिंह निवासी गांव पिपली के पास 6 जनवरी 2016 को भा.द.स. की धारा 147/148/323/325/452/506 के तहत कालांवाली थाना में अभियोग दर्ज हुआ था और उसे इस मामलें में 26 नवंबर 2018 को अदालत द्वारा पीओ घोषित किया गया था। अदालत के आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में आरोपी के खिलाफ भा.द.स. की धारा 174ए के तहत एक और अभियोग दर्ज किया गया है।

सट्टाखाईवाली करते दो लोगों को हजारों रुपये की राशि के साथ दबोचा

डवबाली पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव फूलो क्षेत्र से एक युवक को 4150 रुपये की राशी के साथ सट्टा खाईवाली करते हुए काबू किया है। पकड़े गये युवक की पहचान रमेश लाल पुत्र धनी राम निवासी मटदादू के रूप में हुई है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गेम्बलिंग एक्ट के तहत थाना सदर डवबाली में अभियोग दर्ज किया है। एक अन्य घटना में सीआईए सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को सट्टा खाईवाली करने के आरोप में 2900 के साथ शहर वाल्मिकी क्षेत्र से काबू किया। पकड़े गये व्यक्ति की पहचान सुनील कुमार पुत्र रामचंद्र निवासी वाल्मिकी चौक सिरसा के रूप में हुई है। इस संबंध आरोपी के खिलाफ शहर थाना सिरसा में अभियोग दर्ज किया गया है।

सार्वजनिक स्थल पर हुडदंगबाजी करते दो काबू

जिला की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर हुडदंगबाजी कर शांति भंग करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों की पहचान संपूर्ण सिंह पुत्र बूटा सिंह व परमजीत सिंह पुत्र बूटा सिंह निवासियान वार्ड नंबर 11 ऐलनाबाद के रूप में हुई है। इस मामले में पकड़े गए दोनो आरोपियों ने शराबी हालात में सार्वजनिक स्थान टिब्बी बस स्टैंड ऐलनाबाद पर झगड़ा कर शांति भंग की। इस संबंध में दोनो आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 160 के तहत ऐलनाबाद थाना में अभियोग दर्ज किया गया है।

Check Also

प्रधानमंत्री की रैली को लेकर सिरसा से आई ये बड़ी खबर

लोक धुन न्यूज़ । जिला के गांव मलेकां में 19 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी …