महिला ने दो बच्चों संग लगाई छलांग, एक बच्चे का शव बरामद

न्यूज पंच।
इंदिरा गांधी नहर में शुक्रवार दोपहर को गांव अबूबशहर की एक महिला ने अपने बालक व बालिका के संग छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों ने बालक को नहर से बाहर निकाल लिया। लेकिन बालक मृत हालत में था। सूचना पाकर चौटाला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला व बालिका की तलाश में गोताखोरों को बुलाया है।
गांव अबूबशहर निवासी मंजु पत्नी संदीप अपने बेटे किृष व बेटी कोमल के घर से इंदिरा गांधी नहर पर ले गई। जहां उसने पहले अपने बेटे किृष को नहर में फेंक दिया। इसके बाद महिला ने अपनी बेटी के साथ नहर में छलांग लगा दी। आस-पास के खेतों में काम करने वाले लोगों ने हल्ला मचाया। इस पर लोगों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरहां बालक किृष को तो नहर से निकाल लिया। लेकिन महिला व बालिका को नहीं निकाल पाए। कृषि को डबवाली के सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, महिला के पति संदीप ने बताया कि घर पर किसी के बीच कोई विवाद नहीं था। इसके बावजूद उन्हें समझ नहीं आ रहा कि किस वजह से उसकी पत्नी ने बच्चों सहित ये कदम उठाया।

Check Also

किसानों ने सिंचाई विभाग के 2 जेई को बंधक बनाया

Haryanakisan tv.com आशा खेड़ा माइनर पर किसानों ने सिंचाई विभाग के दो जेई को बंधक …