PHOTO: डबवाली की सड़कों पर हाथ में फरसा लिए हुए जयहिंद

हाथ में फरसा लेकर ये नेता उतरा डबवाली की सडक़ों पर

लोक धुन न्यूज। डबवाली
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद आज डबवाली की सड़कों पर  हाथ में फरसा लेकर घुमे। उन्होंने हाथ में फरसा लहराते हुए कहा कि उन्होंने अपने हाथ में फरसा लोगों को खट्टर का फरसा कांड याद दिलाने के लिए पकड़ा है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिन्द आज हाथों में फरसा लेकर डबवाली की सडक़ों पर घुमे। हाथों में फरसा थामे नवीन जयङ्क्षहद का ये रूप देखकर हर कोई हैरान था। हालांकि नवीन जयहिंद ने कहा कि ये फरसा उन्होंने लोगों को डराने-धमकाने के लिए नहीं पकड़ा है। वे तो लोगों को फरसे वालों से सतर्क कर रहे हैं। नवीन जयहिंद शुक्रवार को डबवाली प्रत्याशी मलकीत सिंह व रानिया से डॉ अमरजीत चानी के प्रचार में शामिल हुए थे। इस अवसर पर डबवाली में पैदल यात्रा निकालते हुए प्रदेशाध्यक्ष ने डबवाली में फरसा लहरा कर कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर में कंस से भी ज्यादा अहंकार हो गया है। अगर इनकी सरकार आ गई तो पुरे हरियाणा का सत्यानाश कर देंगे। जयहिंद ने कहा कि खट्टर के फरसा कांड को जनता न भूले। यह सरकार गर्दन काट है, इनका मुख्यमंत्री गर्दन काट है, अगर ये 75 पार हो गये तो हरियाणा वालों को भाजपा वाले पाकिस्तान भेज देंगे, जनता की गर्दन पर वार करेंगे। जयङ्क्षहद ने कहा कि भाजपा वाले सरकारी स्कूल खा गये, अस्पताल खा गये, किसान को फसल बिमा के नाम पर खा गये, व्यापारी को नोट-बंदी व जी.एस.टी. के नाम पर खा गये। जयहिंद ने कहा कि अब जनता को चालान के नाम पर खा गये। इसलिए इनका खुट्टा पाडऩा जरूरी है। जयङ्क्षहद ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश के युवा रोजगार-विकास की बात ना करें इसके लिए खट्टर सरकार युवाओं को नशे की गर्त में धकेल रही है । हर दिन करोड़ों की शराब पकड़ी जा रही है लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं हो रही है। न तो नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए प्रशासन कुछ कर रहा है और ना ही सरकार कोई ठोस कदम उठा पाई। खट्टर सरकार ने युवाओं को नशेड़ी बना दिया है। हरियाणा में दूध से ज्यादा शराब की दुकानें है, हर नुक्कड़ के ऊपर सरकार ने शराब के ठेके खोल दिए हैं । जिससे न सिर्फ सिर्फ युवा नशे के आदी हो रहे है बल्कि महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा हो रहा है।

Check Also

एफपीओ के माध्यम से होगी किसानों की आय में वृद्धि : सांसद सुनीता दुग्गल

HARYANAKISANTV.COM सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने नाबार्ड द्वारा स्थानीय एमएम कॉलेज में …