लोक धुन।
डबवाली की अनाज मंडी में नरमा व ग्वार फसल की आवाज तेजी से बढ़ रही है। किसानों अपना नरमा लिए मंडी में बैठे हैं तो वहीं व्यापारियों द्वारा खरीदी गई फसल दुकानों के आगे रखी हुई है। ऐसे में अनाज मंडी में चोरी की वारदातें भी बढ़ गई है। चोरों ने दो दिन पहले जहां संजय मिढा की दुकान के आगे से वर्ना कार में चार बोरी ग्वार चोरी कर ले गए। वहीं, बीती रात चोरों ने बलदेव भीटीवाला की दुकान के आगे रखे ग्वार में से तीन बोरी ग्वार चोरी कर लिया। चोर डिजायर कार मेें ग्वार डालकर भाग रहे थे। लेकिन आढ़तियों की घेराबंदी व मंडी के गेट बंद होने की वजह से चोर मंडी से बाहर नहीं निकल पाए। आखिरकार चोरों को चोरी का ग्वार कार में ही छोडक़र फरार होना पड़ा। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने कार के शीशे तोड़ दिए।
कच्चा आढ़तिया एसोसिएशन डबवाली के प्रधान गुरदीप कामरा ने बताया कि दो दिन पहले संजय मिढ़ा की दुकान से भी चार बोरी ग्वार वर्ना कार में डालकर चोर ले गए थे। यह चोरी की वारदात सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद हो गई। लेकिन बीती रात चोर तो फरार हो गए लेकिन कार व चोरी का ग्वार मंडी में ही छोड़ गए। गुरदीप कामरा के मुताबिक डबवाली में बढ़ते नशे के कारण अनाज मंडी में चोरियों की वारदातें बढ़ रही है।
मामला दर्ज कर लिया है।
शहर थाना डबवाली में कार्यरत ए.एस.आई. सुभाष के मुताबिक शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। चोरी में इस्तेमाल की गई कार को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। जल्द ही चोर भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV