न्यूज पंच। चिट्टे की चपेट में आ चुका पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. ताऊ देवीलाल के गांव चौटाला में नशे के खिलाफ महापंचायत का आयोजन हुआ। इनेलो नेता रवि चौटाला की अध्यक्षता में हुई इस महापंचायत में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। महापंचायत में चिट्टा तस्करों के खिलाफ लड़ाई लडऩे को लेकर 51 सदस्यों की कमेटी का गठन किया। इस अवसर पर रवि चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार की नाकामी की वजह से चौटाला गांव के अलावा डबवाली उपमंडल के गांवों में नशा महामारी बन चुका है। इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए सरकार के प्रयास जमीनी स्तर पर नजर नहीं आ रहे हैं। रवि चौटाला के मुताबिक महापंचायत का मकसद गांव में चिट्टा बेचने का करोबार करने वालों तक सख्त संदेश पहुंचा था। रवि चौटाला ने कहा कि जो भी इस कारोबार में शामिल हैं वे इसे छोड़ दें। रवि चौटाला ने बताया कि गांव में हुई इस महापंचायत में उपस्थित ग्रामीणों ने शपथ ली कि अगर गांव का कोई व्यक्ति नशा बेचने के मामलों में पकड़ा जाता है तो उसकी जमानत नहीं करवाएंगे। नशा बेचने वाले व्यक्ति का किसी प्रकार से सहयोग नहीं किया जाएगा। गांव में नशा बेचने वाले की सूचना तुरंत पुलिस को देनी है।
महापंचायत को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता रवि चौटाला ने कहा कि चिट्टे के नशे पर नकेल कसने के लिए डबवाली उपमंडल के लोगों को आगे आना होगा। जिस किसी गांव में कोई व्यक्ति चिट्टा बेचता है उसकी सूचना तुरंत पुलिस को व उन्हें दें। रवि चौटाला ने कहा कि नशे के खिलाफ इस लड़ाई में चौटाला गांव के लोग पूरी तरहां पुलिस प्रशासन के साथ है। ऐसे में पुलिस को चाहिए की वह पूरी ईमानदारी से ग्रामीणों की सूचानाओं पर नशा तस्करों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करे। रवि चौटाला ने सरकार से मांग की कि नशे से सबसे ज्यादा प्रभावित गांव देसूजोधा, चौटाला, गोरीवाला, गांव गंगा, डबवाली शहर में कम से कम दो-दो डाक्टरों की नियुक्ति करे।
21 जुलाई को होगी महापंचायत
रवि चौटाला ने बताया कि नशे के खिलाफ 21 जुलाई को गांव चौटाला में एक बार फिर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। 21 जुलाई की महापंचायत में नशे के खात्मे को लेकर रूप-रेखा तैयार की जाएगी। महापंचायत में संजय पंच, अमर पंच, रामकुमार पंच, मुकेश बिश्रोई प्रेम पंच, पूर्व पंचायत समिति चेयरमैन आत्मा राम सुढ़ा, गुरबाज सिंह, सोनू प्रजापत, जे.पी.गोदारा, प्रेम पटीर, प्रेम सुख गोदारा, सोहन पचार के अलावा गांव चौटाला के गणमान्य लोग मौजूद थे।
PHOTO: महापंचाय में पहुंचे जनसमूह को सम्बोधित करते रवि सिंह चौटाला
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV