डवबाली में चूरा पोस्त के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार

न्यूज़ पंच।
शहर डवबाली पुलिस टीम ने गश्त में चेकिंग के दौरान नजदीक बस स्टैंड मंडी डबवाली क्षेत्र से दो महिलाओं को 17 किलोग्राम चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है ।

पकड़ी गई महिलाओं की पहचान राजदीप कौर उर्फ वीरपाल कोर पत्नी राजवीर सिंह निवासी कंगन खेड़ा हाल नंद नगर वार्ड नंबर 15 कोटकपूरा रोड फरीदकोट व आशा रानी पत्नी गुरनाम सिंह निवासी पंच पीर प्रेम नगर कोटकपूरा के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़ी गई महिलाओं से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर इस संबंध में तीन लोगों के खिलाफ थाना शहर डवबाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है।

Check Also

प्रदेश के खेतों में बिजली आपूर्ति का नया शेड्यूल जारी

Haryanakisantv.com प्रदेश सरकार ने खेतों के लिए बिजली आपूर्ति का समय बदल दिया है। हरियाणा …