दो भगोड़े गिरफ्तार

लोक धुन । जिला भर में चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों से दो पीओ गिरफ्तार किए है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ अदालत के आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में संबंधित थानों में अभियोग दर्ज किए है।
ओढ़ा थाना पुलिस ने कृष्ण पुत्र नाहर सिंह निवासी घुक्कावाली को महत्त्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 17 सितंबर 2014 को मादक पदार्थ अधिनियम व शस्त्र अधिनियम के तहत ओढ़ा थाना में अभियोग दर्ज हुआ था। उसे इस मामले में डबवाली अदालत ने मई 2015 में पीओ घोषित किया था। एक अन्य मामले में सदर सिरसा पुलिस ने एक पीओ नरेंद्र पुत्र जसवंत निवासी मल्लेकां को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 25 दिसंबर 2016 को चोरी का अभियोग दर्ज हुअा था। उसे इस मामले में 2 जुलाई 2019 काे पीओ घोषित किया गया था।

Check Also

प्रधानमंत्री की रैली को लेकर सिरसा से आई ये बड़ी खबर

लोक धुन न्यूज़ । जिला के गांव मलेकां में 19 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी …