रानियां के जीवननगर में 780 नशीले कैप्सूल के साथ दो बाइक सवार गिरफ्तार

न्यूज़ पंच।
रानियां थाना पुलिस की एक टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान बस स्टैंड जीवन नगर क्षेत्र से दो युवकों को 780 नशीलीं प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ काबू किए है। पकड़े गए युवकों की पहचान गुरजीत सिंह पुत्र फौजा सिंह निवासी वार्ड नंबर 11 सुरेवाला राजस्थान, सोनी उर्फ सोनू पुत्र जसवंत सिंह निवासी वार्ड नंबर 9 सुरेवाला राजस्थान के रुप में हुई है।

पुलिस ने पकड़े गये युवकों से सप्लायर के बारे में नामपता मालुम कर इस सम्बध मे तीन लोगों के खिलाफ थाना रानिया में में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। रानियां थाना पुलिस की एक पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान बस स्टैंड जीवन नगर क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे दोनों युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने के कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त दोनों युवकों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 780 नशीले प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए। पकड़े गये युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगों के बारे में नामपता मालुम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

Check Also

प्रधानमंत्री की रैली को लेकर सिरसा से आई ये बड़ी खबर

लोक धुन न्यूज़ । जिला के गांव मलेकां में 19 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी …