breaking news

1 लाख 79 रुपए की धोखाधड़ी करने के मामलें में दो आरोपियों को राजस्थान क्षेत्र से धर-दबोचा

सिरसाl haryanakisantv.com
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला की साइबर थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते साइबर धोखाधड़ी के मामले में दो युवकों को राजस्थान के जोधपुर व सूरतगढ क्षेत्र से काबू कर लिया है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए साइबर थाना प्रभारी  ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान तरुण पुत्र श्रवण सिंह निवासी वार्ड नंबर 17 आऱसीपी कॉलोनी सुरतगढ राजस्थान व प्रदीप कुमार पुत्र फरसा राम निवासी श्रीसुरपुरा जिला जोधपुर राजस्थान के रुप में हुई है ।
थाना प्रभारी ने बताया कि अमित कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी गांव केलनिया ने पुलिस को दी शिकायत में बतलाया कि 7 अगस्त 2024 को, उसे एक कॉल प्राप्त हुई और कहने लगे की वे गुगल कंपनी की एक शाखा है,से बात कर रहे है जो कंपनी और ग्राहक के बीच काम करती है । इसके अलावा,उन्होंने यह भी बताया कि आपको कंपनी के उत्पादों का फीडबैक टास्क पूरा करने के बाद मोटे मुनाफे का बोनस भी मिलेगा ।
लालच में आकर उनकी वेबसाइट पर पंजीकरण करवा लिया और एक लॉगिन आईडी बनाकर एक लाख 79 हजार रुपए का इंवेस्टमेंट कर दिया और बाद में पैसा निकालने के लिए वेबसाइट पर आए लिंक को क्लिक किया तो 5 लाख 33 हजार रुपए की डिमांड की गई ,राशि ज्यादा होने के कारण मैने अपनी राशि वापस निकालने का प्रयास किया तो उनकी भी वेबसाइट बंद हो गई थी ।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सिरसा में बीती 3 सितंबर 2024 को साइबर ठगी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । जांच के दौरान साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की विशेष टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना में संलिप्त तरुण पुत्र श्रवण सिंह को सुरतगढ से काबू कर उसकी निशानदेही पर 10 हजार रुपए बरामद कर लिए है जबकि प्रदीप पुत्र फरसा राम को जोधपुर क्षेत्र से काबू कर उसकी निशानदेही पर एक मोबाइल फोन बरामद कर लिया है ।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है । साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि अभियोग की जांच जारी है और जांच के दौरान जो भी व्यक्ति ठगी के इस नेटवर्क में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
Spread the love

Check Also

“ऑपरेशन आक्रमण”के दौरान जिला पुलिस ने विभिन्न अपराधिक व अन्य गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त 44 लोगों को काबू किया

सिरसा haryanakisantv.com जिला पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा गैरकानूनी धंधा करने वालों पर प्रभावी …