PHOTO: जननायक जनता पार्टी से निर्मल सिंह मलड़ी नामांकन दाखिल करते साथ में अजय चौटाला व विधायक नैना चौटाला।

कांग्रेस से तंवर और जेजेपी से मलड़ी समेत आज इन 5 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

न्यूज़ पंच।
लोकसभा आम चुनाव- 2019 के लिए सिरसा सुरक्षित लोकसभा सीट से आज अशोक तंवर व निर्मल सिंह मलड़ी समेत आज 5 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। इसके साथ ही सिरसा लोकसभा क्षेत्र से नामांकन भरने वालों की संख्या कुल 6 हो गई है। बीते दिन भाजपा की प्रत्याशी सुनीता दुग्गल ने नामांकन दाखिल किया था।
आज सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के समक्ष इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अशोक तंवर, जननायक जनता पार्टी से निर्मल सिंह, बहुजन समाज पार्टी से जनक राज, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के राजेश महेन्दिया, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से जसवंत ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।
सिरसा सैक्टर-20 निवासी 43 वर्षीय अशोक तंवर पुत्र दिलबाग सिंह, गांव मलड़ी निवासी 37 वर्षीय निर्मल सिंह, फतेहाबाद निवासी 50 वर्षीय जनक राज, सिरसा निवासी 44 वर्षीय राजेश महेन्दिया एवं गांव बनवाला निवासी 41 वर्षीय जसवंत ने आज अपना नामांकन फार्म भरा। सभी प्रत्याशियों दवारा नामांकन फार्मों में अपनी सम्पत्ति, नकद कैश, बीमा पॉलिसी, गत वर्षों की रिटर्न, सोना, चांदी, आपराधिक मुकदमें आदि के बारे में सम्पूर्ण ब्यौरा दिया है।

Check Also

एफपीओ के माध्यम से होगी किसानों की आय में वृद्धि : सांसद सुनीता दुग्गल

HARYANAKISANTV.COM सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने नाबार्ड द्वारा स्थानीय एमएम कॉलेज में …