सिरसा। haryanakisantv.com
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम राजेंद्र कुमार ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा 4 फरवरी 2025 को की गई थी, जिसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। सभी राजनीतिक दलों को इसके पालन का निर्देश दिए गए है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा रैली, सभा स्थल, पोस्टर, बैनर और होर्डिंग लगाने के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं। राजनीतिक दल व उम्मीदवार निर्धारित स्थानों पर ही प्रचार सामग्री चस्पा करवा सकते हैं। इसके अलावा राजनीतिक दल और उम्मीदवार सुबह छह बजे से रात दस बजे तक माइक व लाउडस्पीकर का प्रयोग कर सकते हैं।
वाहन प्रयोग की अनुमति आवश्यक
उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार में उपयोग वाहनों के लिए उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी या सहायक रिटर्निंग अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। यदि वाहन में माइक या लाउडस्पीकर लगाया जाता है, तो इसकी भी स्वीकृति आवश्यक होगी। स्वीकृत वाहन का प्रयोग केवल अनुमति प्राप्त व्यक्ति ही कर सकता है, और इनमें अधिकतम पांच लोग ही बैठ सकते हैं। इसका लेखा चुनाव खर्च रजिस्टर में अवश्य रखें यदि वाहन के साथ माईक/लाऊड स्पीकर का प्रयोग किया जाता है तो इसकी स्वीकृति ली जानी जरूरी है। स्वीकृत वाहनों में चार/तीन/दुपहिया जैसे कार (सभी प्रकार की), टैक्सी, आटोरिक्शा, रिक्शा या दुपहिया वाहन प्रयोग किए जा सकते हैं।
चुनाव प्रचार कार्यालय खोलने के नियम लागू
उन्होंने बताया कि राजनीतिक दल या उम्मीदवार चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार ही प्रचार कार्यालय खोल सकते हैं। कार्यालय निजी या सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर स्थापित नहीं किए जा सकते, और इन्हें धार्मिक स्थलों, शिक्षण संस्थानों, मतदान केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में नहीं खोला जा सकता। उन्होंने बताया कि कोई भी उम्मीदवार या राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में आपत्तिजनक सामग्री प्रकाशित या प्रचारित नहीं कर सकता। इसके अलावा सभी प्रिंटिंग प्रेस मालिकों को छपी सामग्री की तीन प्रतियां जिलाधीश कार्यालय में जमा करवानी होंगी।
143 मतदान केंद्र बनाए गए
उन्होंने बताया कि सिरसा नगर परिषद चुनाव के लिए मतदान दो मार्च 2025 को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक होगा। मतदाताओं की सुविधा के लिए 143 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है। उन्होंने सभी उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों से आह्वïान किया है कि वे कानून और निर्वाचन आयोग की सभी हिदायतों का पालन सुनिश्चित करें ताकि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।