Haryanakisantv.com
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने ऐलनाबाद-1 के हल्का पटवारी हिमांशु को नियमों के विरुद्ध कार्य करने व जांच में दोषी पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से स्थानांतरण कर दिया है। हलका पटवारी हिमांशु ऐलनाबाद-1 में कार्यरत था। उक्त पटवारी ने नियमों के विरूद्ध किसी सोनू उर्फ सतपाल नामक सहायक को अपने पास रखा हुआ है। पटवारी अपना सारा कार्य अपने सहायक से करवाता है तथा इसके द्वारा रिश्वत लेने व अनुचित व्यवहार की मौखिक शिकायतें आमजन से प्राप्त हो रही थी।
इसके अलावा पहले भी यह पटवारी हल्का डबवाली-1 में कार्यरत था, वहां पर भी पटवारी के विरूद्ध काफी शिकायतें प्राप्त हुई थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए उपायुक्त पार्थ गुप्ता द्वारा हरियाणा सिविल सेवा (दंड तथा अपील) नियमावली 2016 के नियम-7 के तहत आरोपित किया जा चुका है तथा इसकी नियमित जांच उपमण्डल अधिकारी (ना.) डबवाली द्वारा की जा रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत प्रभाव से पटवारी हिमांशु का स्थानांतरण सदर कानूनगो शाखा, कार्यालय उपायुक्त सिरसा कर दिया है। साथ ही यह भी निर्देश दिए है कि अवैध रूप से रखे गए सोनू उर्फ सतपाल सहायक अगर तहसील कार्यालय व पटवार खाना में राजस्व रिकार्ड के साथ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV