सिरसा। haryanakisantv.com
हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेशभर में निकाय चुनावों संबंधी घोषणा के साथ ही जननायक जनता पार्टी भी पूरी गंभीरता व संजीदगी के साथ इन चुनावों के लिए सक्रिय हो गई है।
इस सिलसिले में जेजेपी के पूर्व जिला प्रेस प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी ने बताया कि नगरपरिषद सिरसा के चुनावों को लेकर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक पार्टी के जिला कार्यालय में हुई जिसकी अध्यक्षता जेजेपी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा व पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक वर्मा ने संयुक्त रूप से की।
प्रवक्ता ज्याणी ने बताया कि बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से इन चुनावों से संबंधित आवश्यक सुझाव भी मांगे। विमर्श के बाद निकाय चुनावों में चेयरमैन व पार्षद पद के इच्छुकों से अपना नाम व अन्य आवश्यक जानकारी देने पर सहमति दर्ज की गई। बैठक के दौरान ही सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने इस बात पर अपनी सहमति बनी कि परिषद के चेयरमैन पद पर पार्टी का उम्मीदवार पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़े।
इन तमाम चर्चाओं के बाद अंतिम निर्णय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला पर छोड़ा। प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी ने बताया कि सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से कहा कि जो भी फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला लेंगे, वही मान्य होगा और सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को उससे अवगत करवाया जाएगा। इस अवसर पर जेजेपी जिला कार्यालय प्रभारी हरि सिंह भारी, शगनजीत सिंह गिल, अनिल कासनिया, लक्की चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।