PHOTO: गांव चौटाला में जरूरतमंद परिवारों को चैक वितरित करते दिग्विजय चौटाला ।

डबवाली के लोगों को पहले नहर के नाम पर इस बार घग्घर से चैनल के नाम पर जनसभा में बुलाया: दिग्विजय चौटाला

लोक धुन। डबवाली
इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने गांव चौटाला में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व भाजपा के नेता झूठ की राजनीति कर रहे है। आए दिन नया झूठ व झूठी घोषणाएं करके लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है। दिग्विजय ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अब तक जितनी बार डबवाली में आए है हर बार झूठ बोलकर लोगों को बुलाया गया है व जितनी घोषणाएं मुख्यमंत्री ने की है वो आज तक पूरी नहीं हुई है। पहले मुख्यमंत्री ने नहर बनाने के नाम पर लोगों को बरगलाया। जबकि नहर आज तक नहीं बनी ना कहीं उसका कोई जिक्र है। नहर बनाने का झूठा प्रचार करने के लिए मुख्यमंत्री को डबवाली की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

अब घग्घर से चैनल निकालने के नाम पर जनसभा में बुलाया।
एक बार फिर अब घग्घर से चैनल निकालने की बात करके लोगों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बुलाया गया। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि झूठ की राजनीति ज्यादा दिन नहीं चलती। मुख्यमंत्री यह बताएं कि 5 साल में डबवाली हलका को क्या दिया। कौन सी बड़ी परियोजना डबवाली को दी है। उन्होंने कहा कि डबवाली शहर में विकास कार्य ठप्प पड़े हैं। अस्पताल में डाक्टर नहीं है। कोई नया शिक्षण संस्थान डबवाली में बीते 5 वर्षों में नहीं बनाया गया।

जरूरतमंदों को किए चैक वितरित
इस मौके पर दिग्विजय चौटाला ने गांव चौटाला में अनेक जरूरतमंद परिवारों को चैक वितरित किए। गांव के सोना पत्नी आत्मा राम, कौशल्या पत्नी ओम प्रकाश, गुड्डी नोपा राम, अनिल पुत्र जगदीश, लिछमा पत्नी अविनाश आदि को 10-10 हजार के चैक दिए। इसके अलावा गांव राजपुरा माजरा में 2 परिवारों को चैक दिए।

Check Also

एफपीओ के माध्यम से होगी किसानों की आय में वृद्धि : सांसद सुनीता दुग्गल

HARYANAKISANTV.COM सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने नाबार्ड द्वारा स्थानीय एमएम कॉलेज में …