लोक धुन।
चौटाला परिवार को एकजुट करने को लेकर हरियाणा स्वाभिमान आंदोलन के अध्यक्ष रमेश दलाल द्वारा चलाई गई मुहिम बुधवार को चौटाला परिवार के पैतृक गांव चौटाला में पहुंची। यहां दलाल ने गांव के मुख्य बाजार के चौक पर पंचायत का आयोजन किया। जिसमें ग्रामीणों ने शिरकत की। यहां बता दें कि दलाल इस मुहिम को सिरे चढ़ाने को लेकर इससे पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल व चौटाला परिवार के अन्य कई सदस्यों से भी मुलाकात कर चुके हैं।
दावा: गांव की 36 बिरादरी ने किया समर्थन
हरियाणा स्वाभिमान आंदोलन के अध्यक्ष रमेश दलाल के मुताबिक उन्होंने पंचायत में मौजूद ग्रामीणों को उदाहरण देकर बकायदा अपनी मुहिम के बारे में जानकारी दी। रमेश दलाल ने कहा कि देश में कई ऐसे राजनीतिक घराने हैं जो एकजुट होकर राजनीति में है। दलाल ने कहा कि ताऊ देवीलाल ने प्रदेश को एकजुट किया तो प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई। इसके बाद उन्होंने केंद्र की राजनीति में विपक्ष को एकजुट किया। ताऊ देवीलाल के प्रयासों से ही केंद्र तीसरे मोर्चे की सरकार बनी। दलाल ने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में ताऊ देवीलाल से बड़ा त्यागी व्यक्ति नहीं देखा गया। ताऊ देवीलाल ने प्रधानमंत्री पद का ताज वी.पी. सिंह को पहना दिया। दलाल ने दावा किया कि उनकी इस मुहिम का पूरे गांव चौटाला की 36 बिरादरी को लोगों ने समर्थन किया है। गांव के लोगों का भी यही मानना है कि पूरे परिवार को एकजुट होना चाहिए। दलाल के मुताबिक खुद प्रकाश सिंह बादल भी यह बता कह चुके हैं कि स्व. ताऊ देवीलाल व स्व. माता स्नेहलता को सच्ची श्रद्धांजलि परिवार का एकजुट होना ही होगी।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV