डबवाली, 01 फरवरी haryanakisantv.com सावंतखेड़ा-मसीतां रोड पर गांव सावंतखेड़ा के पास शनिवार सुबह हुए एक भीषण सडक़ हादसे में कार में आग लग गई। फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। इस कार में एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत 5 लोग सवार थे। हादसा सडक़ किनारे खड़े ट्रक से टकराने के कारण हुआ। धुंध के चलते कार चालक को सडक़ किनारे खड़ा ट्रक नजर नहीं आया। इस भीषण हादसे में कार के आगे का हिस्सा पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक से टकराने के बाद कार में आग लग गई।
गनिमत ये रही कि कार कार लॉक नहीं हुई जिससे कार में सवार लोग कार से समय रहते बार निकल गए। जिस वजह से एक बड़ा हादसा होने टल गया। इस हादसे में कार सवार 1 बच्चे व कार चालक को चोटें आई है। जिन्हें राहगिरों की मदद से अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। कार में परिवार के 5 लोग सवार थे।
गांव सावंतखेड़ा निवासी रवि कुमार अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ राजस्थान के रावतसर में विवाह समारोह में शामिल होने अपनी कार से रवाना हुए थे। जैसे ही वे गांव सावंतखेड़ा से 2 किलोमीटर दूर मसीतां रोड पर पहुंचे तो घने कोहरे के चलते कार सडक़ किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। कार की स्पीड ज्यादा होने की वजह कार की ट्रक से जोरदार टक्कर हुई। जिससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद कार में आग लग गई। हादसे के बाद गांव में सनसनी फैल गई।
हादसे की भनक लगने पर ग्रामीण व परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। वहीं, शहर थाना पुलिस भी हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची। सबसे पहले घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। शहर थाना प्रभारी शैलेंद्र के मुताबिक इस हादसे में कार चालक रवि कुमार के ज्यादा चोटें आई है। अब रवि की हालत ठीक है। इसके अलावा 1 बच्चे केभी चोटें आई है। थाना प्रभारी के मुताबिक इस सडक़ हादसे में पुलिस के पास किसी की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है।

