डबवाली ।haryanakisantv.com
पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली सन्दीप धनखड़ के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान सीआईए डबवाली ने हत्या के मामले में करीब साढे चार साल से फरार चल रहे आरोपी श्रवन कुमार पुत्र शीशपाल निवासी गांव चौटाला को गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस बारे में विस्तारपूर्वक प्रभारी सीआईए डबवाली उप नि. राजपाल ने बताया कि दिनांक 12.06.221 मुकेश कुमार उर्फ अमित पुत्र बलवीर सिहं निवासी न्यू बस स्टैंड चौटाला के ब्यान पर आरोपियों द्वारा मिलकर अपने घर उसके भाई नरेश कुमार उर्फ धोलु को बुलाकर मारपीट करके हत्या करने पर अभियोग दर्ज किया गया था ।
मामले में नौ आरोपी पहले से गिरफ्तार किये जा चुके है। जांच के दौरान आरोपी को गुरुग्राम से काबू किया गया है । आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा ।