लोक धुन ।
शहर थाना सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सुचना के आधर पर आधोगिक क्षेत्र से सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे दस लोगों को 12200 रु की जुआ राशि व ताश के पत्तों के साथ काबू किये है। इस संबधं में जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी इंस्पैक्टर मनदीप सिंह ने बताया की पकड़े गये लोगों की पहचान सोनू पुत्र अशोक कुमार बेगु रोड़, मुकेश पुत्र रामेशवर वासी चण्डीगढिया मोहल्ला सिरसा,सोनू पत्र सुरेश कुमार वासी बेगु रोड़, चंद्र मोहन पुत्र प्रकाश चंद वासी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी,सोनू पुत्र बलंवत वासी चतरगढ पटी सिरसा,रोहित पुत्र गुलशन कुमार वासी हरि विष्णु कालोनी सिरसा, रमेश पुत्र पुर्ण चंद वासी मेला ग्राऊड़, सुरेंद्र पुत्र पुर्म चंद वासी गऊशाला मोहल्ला सिरसा,अमनदीप पुत्र राजेंद्र वासी गुरु तेगबहादुर नगर सिरसा, संजय पुत्र चंद्रभान वासी एडिशनल अनाज मण्ड़ी सिरसा, के रुप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में गेम्बलिंग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है ।
भगोडा गिरफ्तार
जिला भर में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यावही करते हुऐ जिला की डिंग थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुऐ एक पी.ओ. को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी मोहित पुत्र भूपेंद्र सिंह वासी एमसी कालोनी सिरसा के खिलाफ डिंग थाना में 29 जुनाई 2017 को मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग अकिंत हुआ था। जिसमें आरोपी को अदालत के आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में दिनांक 5 सितम्बर 2019 को पी.ओ. करार दिया गया था। डिंग थाना की एक पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान डिंग रोड़ क्षेत्र से उपरोक्त आरोपी को काबू कर थाना डिंग में भा.द.स. की धारा 174ए के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया जावेगा ।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV