न्यूज पंच।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व सिरसा संसदीय सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अशोक तंवर चुनावी मैदान में है। वहीं तंवर के परिजन भी चैन की नींद नहीं ले रहे हैं। अशोक तंवर के लिए उनके बड़े भाई सुरेंद्र तंवर भी डबवाली विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जाकर प्रचार कर रहे हैं। मकसद सिर्फ यही है उनका छोटा भाई चुनाव जीत जाए। इसी कड़ी में अशोक तंवर के भाई सुरेंद्र तंवर घर-घर जाकर छोटे भाई के लिए वोट मांग रहे हैं।
बीते दिन सुरेंद्र तंवर ने डबवाली विधानसभा सीट के गांव जोगेवाला में डोर-टू-डोर किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों ने कहा कि अशोक तंवर को सांसद बनाने का सिरसा के लोगों को सबसे बड़ा फायदा यह है कि वे सिरसा में ही उपलब्ध रहते हैं। उनका घर सिरसा के हर व्यक्ति को पता है। लेकिन भाजपा की उम्मीदवार सुनीता दुगल को आप कहां ढुंढोगे। भाजपा उम्मीदवार गुडग़ांवा में रहती है। जहां तक सिरसा का आम आदमी नहीं पहुंच सकता। उनके साथ डबवाली विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के कार्यकत्र्ता निर्मल सरां, रणजोद सिंह , अजायब सिंह सिद्धू, डा. जस्सी, प्रवेश मेहता, प्रशांत हुड्डा, व देवेंद्र चाहर भी मौजूद रहे।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV