सट्टेबाजों के खिलाफ पुलिस की सख्ती, लगातार दूसरे दिन भी हुई गिरफ्तारियां

न्यूज़ पंच ।
जिलाभर में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सिरसा जिला की शहर थाना सिरसा पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गेट नंबर 1 अनाज मंडी जनता भवन रोड क्षेत्र से आईपीएल मैच में दिल्ली कैप्टिल व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते दो लोगों को काबू किया है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान कृष्ण कुमार पुत्र अर्जुन कुमार निवासी बी ब्लॉक सिरसा व मनोज कुमार पुत्र हरबंस लाल निवासी सी ब्लॉक सिरसा के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से 14900 रुपये की नकदी, 2 मोबाइल फोन, 1 कीपैड व लेखा-जोखा का एक रजिस्ट्रर बरामद किया है। इस संबंध में थाना शहर सिरसा में मामला दर्ज किया गया है। यहां बता दें कि बीते दिन सिरसा के उपमंडल ऐलनाबाद में सीआईए पुलिस की टीम ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया था ।

Check Also

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय वशिष्ठ ने शनिवार को सिरसा व उपतहसीलों की अदालतों का किया ओचक निरीक्षण

Haryanakisantv.com पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश एवं इन्सपेक्टिंग जज संजय वशिष्ठ ने शनिवार …