Special preparations for sensitive polling stations
Special preparations by administration for sensitive polling stations

संवेदनशील मतदान केन्द्रों को लेकर प्रशासन की विशेष तैयारी

न्यूज पंच।

Special preparations for sensitive polling stations
Special preparations by administration for sensitive polling stations

सिरसा लोकसभा क्षेत्र के अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची जारी की गई है। इन अति संवेदनशील मतदान केंद्रो को लेकर प्रशासन ने विशेष तैयारियां भी की है। जिला चुनाव अधिकारी प्रभजोत सिंह ने बताया कि संसदीय क्षेत्र सिरसा जिला में कुल 480 मतदान केन्द्रों को अतिसंवेदनशील व संवेदनशील घोषित किया गया है। इनमें 254 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील तथा 226 मतदान केन्द्र संवेदनशील घोषित किए हैं। कालांवाली (आरक्षित) में 51 मतदान केन्द्रों को अति संवेदनशील तथा 67 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील घोषित किया है। डबवाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 66 अति संवेदनशील तथा 54 संवेदनशील घोषित किया है। इस प्रकार से पूरे लोकसभा क्षेत्र में डबवाली विधानसभा क्षेत्र के कुल 120 मतदान केन्द्रों की पहचान अतिसंवेदनशील व संवेदनशील के रूप में की गई है जो संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक है। रानिया विधानसभा क्षेत्र में 74 मतदान केन्द्रों की पहचान अतिसंवेदनशील व 19 संवेदनशील के रूप में की गई है। सिरसा विधानसभा क्षेत्र में कुल 28 मतदान केन्द्रों को अतिसंवेदनशील व 27 संवेदनशील घोषित किया है। ऐलनाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 94 मतदान केन्द्रों की पहचान की गई है जिनमें 35 अति संवेदनशील व 59 संवेदनशील क्षेत्र के रूप में की गई है। चुनाव आयोग के मानदंडो अनुसार उपरोक्त सभी मतदान केन्द्रों में पैसे के लेनदेन, शराब, नशा आदि का अंदेशा रहा है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इन सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष नजर रखी जाएगी। मतदान केन्द्रों पर तैनात माइक्रो आब्जर्वर पल-पल की स्थिति की खबर निर्वाचन कार्यालय में देेंगे। इसके अलावा, पुलिस फोर्स की भी विशेष रूप से तैनाती इन मतदान केन्द्रों में की जाएगी। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि फ्लाईंग स्क वायड और स्टेटिक सर्वेलेंस टीम की भी इन क्षेत्रों में विशेष नजर रहेगी। सभी टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि वे हर प्रकार की घटनाओं की इन क्षेत्रों में पहले से ही वीडियोग्राफी करवाएं। इन क्षेत्रों के साथ-साथ जहां कही भी धन राशि का वितरण, अवैध रूप से दिए गए विभिन्न प्रकार के गिफ्ट आइटम तथा मतदाताओं पर जोर जबरदस्ती के दबाव की घटनाएं सामने आने पर ऐसे लोगों के खिलाफ आर.पी. एक्ट 1951 की धारा 123 तथा आई.पी.सी. की धारा 171 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

 

Check Also

किसानों के लिए दो दिवसीय एफपीओ मेले का इस जिले में होगा आयोजन

Haryanakisantv.com नाबार्ड द्वारा आगामी 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे एमएम कॉलेज, फ़तेहाबाद दो दिवसीय …