न्यूज पंच।

बीमा क्लेम के नाम पर सिरसा जिला के कई गांवों के किसानों के साथ भद्दा मजाक किया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2017-18 में गेंहू की फसल खराब होने का मुआवजा किसानों के खातों में आ गया है। खातों में बीमा क्लेम की प्रति एकड़ 27 हजार रूपए की जगह 10 रूपए 20 रूपए 90 रूपए प्रति एकड़ की राशि देखकर किसान आक्रोशित हैं।
हरियाणा किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद भारूखेड़ा व प्रदेश सचिव रामजीलाल रोहीड़ांवाली ने अन्य किसानों के साथ आज इस मामले में सिरसा में ए.डी.सी. से मुलाकात कर जिला प्रशासन के पर कड़ा रूख अपनाया। प्रहलाद भारूखेड़ा के मुताबिक द सिरसा सैंट्रल काप्रेटिव बैंक में गांव रोहिड़ांवाली, खेड़ी, गुसाइयाना के किसानों के खातों में 10 रूपए व 90 रूपए का क्लेम दिया गया है। जबकि बीमा क्लेम 27 हजार रूपए प्रति एकड़ किसान के खाते में आना चाहिए था। इस मामले में किसान नेताओं ने उपायुक्त को शिकायत पत्र सौंपकर किसानों को पूरा बीमा क्लेम दिए जाने की मांग की है।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV