सिरसा। haryanakisantv.com
सेल टेक्स विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार मामले में मुख्यमंत्री से मिलकर रिकॉर्ड पेश कर किया जायेगा l विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार की परतें धीरे-धीरे खुलने लगी है । विभाग के कार्यालय समक्ष क्रप्शन फ्री इंडिया संगठन के सदस्य जसकौर सिंह व राष्ट्रीय मानवाधिकार समिति सदस्य गुरलाल सिंह द्वारा शुरू किए गए धरने के बाद अधिकारियों से पीडि़त व्यापार जगत से जुड़े लोग खुलकर सामने आने लगे है।
जसकौर सिंह ने कहा कि कुछ ट्रांसपोटर्स व व्यापार जगत के लोगों ने पूरा रिकॉर्ड व शपथ पत्र देते हुए अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई में सहयोग की बात कही है। इन लोगों ने सिरसा से लेकर बहादुरगढ़ तक गाडिय़ों की होने वाली चैकिंग व भ्रष्टाचार का पूरा खुलासा किया है।
व्यापार जगत के लोगों के सामने आने से सिरसा से लेकर बहादुरगढ़ तक सेल टेक्स विभाग के अधिकारियों में हडक़ंप मच गया है। अधिकारी अपना गिरेबान बचाने की जुगत में जुट गए है। उन्होंने बताया कि दो ट्रांसपोर्टर पर उनकी शिकायत के आधार पर पिछले साल एफआईआर हुई थी, उन्हीं ट्रांसपोर्टरों व दूसरे ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ पूरे तीन साल के रिकॉर्ड के सबूत मिले हैं, ताकि भ्रष्टाचार के इस नेक्सेस को तोड़ा जा सके।
इन सबूतों में पिछले तीन सालों में सिरसा से लेकर बहादुरगढ़ तक सेल टेक्स के अधिकारियों को कितनी रिश्वत दी जाती थी। जसकौर सिंह ने कहा कि पूरा रिकॉर्ड लेकर बकायदा अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम सहित वे मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे और अधिकारियों की कारगुजारी को उजागर करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर विजीलेंस विभाग से इन अधिकारियों के पूरे रिकॉर्ड के जांच की मांग की जाएगी। जब तक इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।