डबवाली। haryanakisantv.com
एसडीएम डबवाली अर्पित संगल ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर लापरवाही न बरतने की हिदायत देते हुए कहा कि सीसीटीवी, बिजली, पानी, शौचालय आदि सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। अगर कही भी अनियमितता पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Haryana Kisan TV