न्यूज पंच।
डबवाली-बठिंडा रोड गुरूवार दोपहर को कई घंटे बाधित रहा। डबवाली के साथ लगते पंजाब के गांव पथराला में स्थित शहीद उधम सिंह ‘आदर्श ’ सीनियर सैकेंडरी स्कूल सरकार द्वारा बंद किए जाने निर्णय से आक्रोशित होकर अभिभावकों व बच्चों ने हाई-वे पर धरना लगा दिया। अभिभावकों की मांग है कि सरकार स्कूल को बंद न करे। वहीं हाई-वे बाधित होने व धरने की भनक जिला प्रशासन को लगी तो अधिकारी मौके पर पहुंचे। समझाइस के बाद अभिभावक व बच्चों ने धरना समाप्त कर हाई-वे से हटने को राजी हुए।
476 बच्चों भविष्य खराब न करे सरकार।
धरना दे रहे अभिभावकों ने बताया कि इस स्कूल को 2012 में अकाली दल पार्टी की सरकार के समय पंजाब शिक्षा विकास बोर्ड के पी.पी.पी. स्कीम के तहत सी.बी.एस.ई पैटर्न के तहत साधारण घरों के बच्चों को पूरी तरह मुफ्त शिक्षा देने के मकसद के साथ शुरू किया गया था। लेकिन मौजूदा कांग्रेस की सरकार ने इस स्कूल को बीते वर्ष 6 जुलाई 2018 को बंद करने का आदेश दे दिया। जिसके बाद में स्कूल को सरकारी फंड मिलना भी बंद हो गए। अब नए शैक्षणिक सत्र में सरकार से मंजूरी न मिलने पर स्कूल बंद हो रहा है। अभिभावकों ने पंजबा की कैप्टन अमरेंद्र सरकार से गुहार लगाई कि सरकार 476 बच्चों के भविष्य को अंधकार में धकेले।
PHOTO: हाई-वे के बीचों-बीच धरना देकर बैठे बच्चे।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV