डबवाली। haryanakisantv.com
जिला डबवाली का गांव जोगवाला अब नशा मुक्त गांव हो चुका है । यहां के युवाओं ने नशे को पूरी तरह से अलविदा कह कर गांव में किसी भी तरह का नशा न करने और न ही बेचने की शपथ ली । गांव जोगेवाला में रॉयल पैलेस में डबवाली की नशा मुक्ति टीम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन ने इस गांव के सरपंच को नशा मुक्त गांव होने पर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी संस्कृति रही है कि हम अपने माता-पिता की आँखो में आंसू नहीं देख सकते । अतः हमें उनकी भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए व जीवन में कोई ऐसा कार्य न करें जिससे माता-पिता के दिल को ठेस पहुंचे । उन्होंने कहा कि भगवान ने मां- बाप को बच्चों का सबसे बड़ा शुभचिंतक बनाया है । जो व्यक्ति अपने माता-पिता की भावनाओं का ख्याल रखते है उनकी इज्जत करते हैं, नशे से दूर है, अपनी मेहनत के बल पर अपना लक्ष्य हासिल करते है सही मायने में वही सराहना के लायक हैं ।
उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिला होने के कारण डबवाली जिला नशे के मानचित्र पर रेड जोन एरिया में है । पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान में पुलिस नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने के लिए उनकी धर-पकड़ कर रही है । नशे के कारोबार में संलिप्त अपराधी की संपत्ति को जब्त करने का भी प्रावधान है । इसके साथ-साथ पुलिस आदतन नशा तस्करों के अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर भी चला रही है ।
नशा तस्करों का किया जाए सामाजिक बहिष्कार
उन्होंने कहा कि सामाजिक बुराई के खिलाफ कोई भी अभियान तब तक सफल नहीं होगा जब तक समाज का हर वर्ग एकजुट होकर इस बुराई के खिलाफ ना खडा हो । उन्होंने ग्रामीण व्यक्तियों से आह्वान किया कि नशा तस्करों का सामाजिक बहिष्कार किया जाए । यदि कहीं कोई व्यक्ति नशा बेचता हुआ पाया जाता है तो इसकी सूचना तुरंत गांव के सरपंच, नंबरदार, चौकीदार, ग्राम प्रहरी को दी जाए । इसके साथ-साथ पुलिस के टोल फ्री नं पर भी सूचना दी जा सकती है ।
पुलिस नशा छोड़ने वाले युवाओं की कर रही है मदद – उन्होंने कहा कि पुलिस नशा तस्करों को पकड़ने के साथ-साथ नशा करने वाले लोगों को चिन्हित करके उनका नशा छुड़ाने का कार्य भी कर रही है । उन्होंने समारोह में उपस्थित गांवो के सरपंचों व ग्रामीणों से आह्वान किया कि एक जुट होकर डबवाली के माथे से नशे का कलंक मिटाने में लग जाए और युवाओं को अपने कारोबार व खेती बाड़ी में आने के लिए सहयोग करें ।
इस अवसर पर नशा छोड़ने वाले युवा ने मंच से अपने नशा छोड़ने के अनुभवों को साझा किया और लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर एएसपी मयंक मुदगिल आईपीएस, उप पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार , प्रभारी थाना शहर शैलेन्द्र कुमार , प्रभारी पुलिस चौंकी देसूजोधा उप नि. विजय कुमार, उप निरीक्षक सुग्रीव सिंह प्रभारी नशा मुक्ति टीम, प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित गांव जोगेवाला के सरपंच कुलविंद्र सिंह पाना के सरपंच गुरप्रीत सिंह, हेब्बूआना के सरपंच जगदीप सिंह, फूल्लों के सरपंच कुलदीप सिंह, नीलियांवाली के सरपंच लाभ सिंह, इकबाल सिंह सरपंच पन्नीवाला मोरिकां, अमृतपाल सिंह सरपंच पन्नीवाला रुलदू, सुखराज सिंह सरपंच चट्ठा, जगसीर सिंह सरपंच मसीता, मलकीत सिंह सरपंच अलीकां, मनदीप सिंह सरपंच लोहगढ़ व अन्य गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण उपस्थित थे ।