साले के पुत्र की कुआ पूजन पार्टी में गया था जमाई, सुबह घायल हालत में रेलवे लाइन के बीच मिला

न्यूज पंच।  गांव सूचान के पास रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा मिला। घायल का उपचार अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया, जहां उसकी गत दिवस मौत हो गई। मृतक के परिजन उसके ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार गांव अलीका निवासी रोहताश पुत्र बलबीर का ससुराल गांव सूचना में है।  रोहताश के साले को कुछ दिनों पहले पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई थी। 13 जुलाई को ससुराल में कुआ पूजन व पार्टी आयोजित की गई थी। रोहताश पार्टी में पहुंचा।  देर रात उठकर वह कहने लगा कि उसने काम जाना है। ससुराल वालों ने उसे रोका, लेकर अल सुबह वह बिना किसी को बताये ससुराल से रवाना हो गया।  सुबह ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक के बीच एक घायल व्यक्ति को देखा और उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां से डॉक्टरों ने उसे अग्रोहा रेफर कर दिया। घायल के पास मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान रोहताश के रूप में हुई तो ग्रामीणों ने उसकी सूचना उसके ससुराल वालों व घरवालों को दी। इसके बाद ससुराल वाले अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचे। 15 जुलाई को डॉक्टरों ने रोहताश को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान रोहताश की मौत हो गई। रूक्का मिलने पर रेलवे थाना पुलिस पीजीआई पहुंची।

रोहताश के घरवालों ने संभावना जताई की उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है। जबकि ससुराल वालों का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि रोहताश जब ससुराल से रवाना हुआ तो वह नशे में था। रेलवे ट्रैक पार करते समय ठोकर लगने से वह रेलवे लाइन के बीच जा गिरा और ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। ट्रेन के किसी निचले भाग से उसका सिर टकरा गया जिससे वह घायल हो गया। रेलवे थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश का कहना है कि मृतक रोहताश के घरवालों का बयान दर्ज किया गया है। घरवालों का कहना है कि रोहताश की मौत का असल कारण सामने आना चाहिए, इसके आधार पर जो उचित कार्रवाई बनती है वो की जाए। घरवालों ने रोहताश के ससुराल वालों पर संदेह जाता है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव का विसरा जांच हेतु भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के जो कारण सामने आएंगे उसकी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

प्रधानमंत्री की रैली को लेकर सिरसा से आई ये बड़ी खबर

लोक धुन न्यूज़ । जिला के गांव मलेकां में 19 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी …