नैना चौटाला से जुड़े वायरल आडियो की जांच के लिए एस.पी. से मिले दिग्विजय चौटाला

लोक धुन
पिछले दिनों नैना चौटाला के कार्यक्रम से जुड़ी एक वायरल ऑडियो पर जेजेपी ने सख्त रूख अपनाया है। पहले इस आडियो की जांच को लेकर स्थानिय जेजेपी कार्यालय की तरफ डबवाली शहर थाना में कार्रवाई के लिए शिकायत दी गई थी। अब इसी मामले में आडियो की जांच के लिए इनसो प्रमुख दिग्विजय चौटाला ने एस.पी. सिरसा अरूण कुमार से मुलाकात की है। दिग्विजय चौटाला ने पुलिस अधीक्षक से इस आडियो की जांच कराने की मांग की है। दिग्विजय चौटाला ने पूर्व विधायिका नैना सिंह चौटाला के निजी सचिव जयप्रकाश की ओर से एक शिकायत एस.पी. सिरसा को देते हुए पूरे मामले को षड्यंत्र बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव घोषित हो चुके है इसलिए आने वाले दिनों में ऐसे षड्यंत्र ओर भी सामने आ सकते है। दिग्विजय ने कहा कि नैना सिंह चौटाला की बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी बौखला गए है व ओछे हथकंडे अपना रहे है। इसलिए पुलिस को चाहिए कि साफ सुथरे व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी एक बड़ी शक्ति के रूप में प्रदेश में उभर रही है। जेजेपी की वरिष्ठ नेत्री नैना सिंह चौटाला के निजी सचिव जयप्रकाश की ओर से एस.पी. सिरसा को दी गई शिकायत में कहा गया है कि पिछले दिनों से जो एक ऑडियो वायरल हो रहा है वो एक फ्राड है व जेजेपी के खिलाफ राजनीति षडयंत्र का हिस्सा है। शिकायत में कहा गया है कि ऑडियो में दोनों शख्सों की बातचीत संदेहपूर्ण व प्रायोजित प्रतीत हो रही है। जननायक जनता पार्टी इस ऑडियो को झूठा, शरारतपूर्ण मानते हुए इसका खंडन करती है। इस ऑडियो में बोल रहे शख्स का जेजेपी से कोई संबंध नहीं है। विरोधियों द्वारा जानबूझकर नैना सिंह चौटाला व जेजेपी की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाए जा रहे है। वर्तमान समय में जेजेपी एक उभरती हुई राजनीति शक्ति बन चुकी है इसलिए विरोधी बौखलाहट में आकर ऐसे हथकंडे अपना रहे है। शिकायत में बताया गया है कि इस मामले को लेकर 20 सितंबर को डबवाली के शहर थाना में भी शिकायत दर्ज करवाई गई थी। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। दिग्विजय चौटाला ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष होकर गहराई से जांच की जाए व दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाए। इस मौके पर जेजेपी नेता राधेश्याम शर्मा, जिला के शहरी प्रधान रोहित गनेरीवाला, जय प्रकाश सिहाग, राजबीर सिंह डबवाली, बादल अलीकां आदि मौजूद रहे।

आडियो की बातचीत में आदित्य के पक्ष में माहौल होने के दावे।

यहां बता दें इस आडियो में एक व्यक्ति अपने-आप को डबवाली की विधायक नैना चौटाला का कथित सेके्रटरी बताकर एक गांव के किसी व्यक्ति को फोन कर नैना चौटाला के कार्यक्रम में लोगों को भेजने को कह रहा है। जिस पर सामने वाला व्यक्ति जवाब देता है कि लोग नैना चौटाला के कार्यक्रम में तो आ जाएंगे। लेकिन चुनावों में वोट आदित्य देवीलाल को डालेंगे।

बातचीत पहले से प्रयोजित।

वहीं जेजेपी इस बातचीत को प्रयोजित करार दे रही है। स्थानिय जेजेपी नेता व पार्टी के डबवाली के प्रवक्ता रणदीप सिंह मटदादू के मुताबिक यह आडियो पूरी तरहां से फर्जी है। इस आडियो में जो व्यक्ति अपने आप को नैना सिंह चौटाला का सेके्रटरी बता रहा है वह नैना चौटाला का सेक्रटरी नहीं है। रणदीप मटदादू के मुताबिक इस आडियो की पूरी बातचीत की सक्रिप्ट बैठकर पहले से लिखी गई है। जानबूझकर आगामी चुनावों में भाजपा के पक्ष में महौल बनाने वाली मनगढंत बातचीत इस आडियो में रिकार्ड कर इसे वायरल किया गया है।

                                        दिग्विजय चौटाला द्वारा PHOTO:सिरसा एस.पी. को दी गई शिकायत की प्रति।

Check Also

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय वशिष्ठ ने शनिवार को सिरसा व उपतहसीलों की अदालतों का किया ओचक निरीक्षण

Haryanakisantv.com पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश एवं इन्सपेक्टिंग जज संजय वशिष्ठ ने शनिवार …