मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रबी फसलों का पंजीकरण बेहद जरूरी : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

Haryana kisan tv

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि रबि फसलों का ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल’ पर पंजीकरण कार्य जारी है, ऐसे में कृषि विभाग द्वारा किसान कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न सरकारी सेवाओं और योजनाओं के लाभ के लिए जिला के किसान अपनी फसलों का पंजीकरण जरूर करवाएं। केवल पंजीकृत किसानों की रबी फसलों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी। ऐसे में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने व रबी फसलों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए जरूरी है कि किसान भाई उक्त पोर्टल पर अपनी बोई गई फसल का ब्यौरा दर्ज करवाकर पंजीकरण अवश्य करवाएं।
उन्होंने बताया कि फसलों का पंजीकरण करवाने के लिए संबंधित किसान के पास पीपीपी आईडी होना अनिवार्य है। इस बारे अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए किसान टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 या संबंधित खंड कृषि कार्यालय पर भी संपर्क कर सकते है। रबी फसलों के पंजीकरण के लिए किसान गांव में स्थित कामन सर्विस सेन्टर/अटल सेवा केन्द्र व स्वयं अपने मोबाईल से फसलडॉटहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन (https://fasal.haryana.gov.in) पोर्टल पर करवा सकते हैं ताकि किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी न हो।

Check Also

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय वशिष्ठ ने शनिवार को सिरसा व उपतहसीलों की अदालतों का किया ओचक निरीक्षण

Haryanakisantv.com पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश एवं इन्सपेक्टिंग जज संजय वशिष्ठ ने शनिवार …