नाबालिग को धमकाकर युवक ने किया रेप, महिला थाना में केस दर्ज

न्यूज़ पंच। महिला थाना डबवाली पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है। इस मामले की जांच एएसआई गुरमीत कौर कर रही है।

पुलिस को दिए बयान में पीडि़ता ने बताया कि गांव गंगा निवासी लखविंद्र सिंह ने 14 जुलाई की रात उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। सुबह पीडि़ता ने अपने परिजनों को सारी आपबीती बताई। इसके बाद परिजन उसे महिला थाने में ले गए। पुलिस ने नाबालिग की मेडिकल जांच करवाने के बाद शिकायत के आधार पर आरोपी लखविंद्र सिंह पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने नाबालिग के मजिस्ट्रेट समक्ष कलमबद्ध बयान दर्ज करवा दिए हैं। जांच अधिकारी का कहना है कि आरोपी को जल्द हिरासत में लिया जाएगा।

Check Also

किसानों ने सिंचाई विभाग के 2 जेई को बंधक बनाया

Haryanakisan tv.com आशा खेड़ा माइनर पर किसानों ने सिंचाई विभाग के दो जेई को बंधक …