बारिश ने पहुंचाई सिरसावासियों को राहत

न्यूज़ पंच। गर्मी से जूझ रहे सिरसावासियों को सोमवार दोपहर हुई बारिश से राहत मिली।  बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई और ठंडी हवाओं ने लोगों को सुकून प्रदान किया। बारिश की वजह से सूखी धरती की भी प्यास बुझी। पेड़-पौधों और जानवारों ने भी बारिश होने से सुकून महसूस किया। हालांकि शहर में बारिश की वजह से कीचड़ की स्थिति बन गई। मगर, ग्रामीण एरिया में किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई।

 इन दिनों नरमा-कपास और धान की फसल को पानी की नितांत आवश्यकता थी। नहरी और भूमिगत जल से खेतों की प्यास बुझ नहीं पा रही थी। ऐसे में कस्बाई एरिया में बारिश के कारण फसलों को बहुत लाभ हुआ है। युवा किसान अमित सैनी ने बताया कि नरमा के पौधों पर धूल चढ़ गई थी, जिसके कारण उनकी पैदावर ठहर गई थी। बारिश होने से मिट्टी धुल गई और अब नरमा में फुटाव आने की उम्मीद जग गई है। उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी की वजह से नरमा झुलसने की स्थिति में पहुंच गया था।  बारिश सही समय पर हुई बारिश है, जिसका फसलों को लाभ होगा।

Check Also

प्रधानमंत्री की रैली को लेकर सिरसा से आई ये बड़ी खबर

लोक धुन न्यूज़ । जिला के गांव मलेकां में 19 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी …