प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फतेहाबाद में रैली कल

न्यूज़ पंच ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 8 मई सुबह 10 बजे फतेहाबाद में एक जन रैली को संबोधित करेंगे जिसमें सिरसा संसदीय व हिसार संसदीय क्षेत्र के लोग बढ़चढ़कर भाग लेंगे और यह रैली ऐतिहासिक साबित होगी। इस सिलसिले में भाजपा के लोकसभा मीडिया प्रभारी कपिल सोनी एडवोकेट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली ऐतिहासिक होगी और काफी संख्या में लोगों का हजूम उमड़ेगा।

कपिल सोनी ने कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा की लहर है और भाजपा प्रत्याशी सर्वाधिक मतों से विजयी होगी। प्रदेश की 10 सीटों पर भाजपा की जीत होगी। कपिल सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासशील सोच ने भारत देश को विश्व में नंबर वन बनाने में कमी नहीं छोड़ी। भारत देश के नाम का डंका पूरे विश्व में बज रहा है। लोग नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते है। उन्होंने सभी लोगों से बढ़चढ़ कर इस रैली में भाग लेने का आह्वान किया है।

Check Also

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय वशिष्ठ ने शनिवार को सिरसा व उपतहसीलों की अदालतों का किया ओचक निरीक्षण

Haryanakisantv.com पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश एवं इन्सपेक्टिंग जज संजय वशिष्ठ ने शनिवार …