जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां शुरु, सांस्कृतिक टीमों के चयन को लेकर रिहर्सल का आयोजन

Haryanakisantv.com

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए शनिवार को स्थानीय विवेकानंद वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के ऑडिटोरियम में विभिन्न स्कूली टीमों का चयन किया गया। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए जिला के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजय बिढलान, सांस्कृतिक टीमों की कमेटी से शशि सचदेवा, मीना भाटिया, विवेकानंद स्कूल के निदेशक राम सिंह यादव, विक्रम, गीता अरोड़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
डीआईपीआरओ संजय बिढलान ने बताया कि उपायुक्त पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में दी जाने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि समारोह को भव्य बनाने के लिए देशभक्ति व लोक संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली सभी स्कूली टीमों के इंचार्जों को निर्देश दिए कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और अधिक भव्य व मनमोहक नजर आए और यह सुनिश्चित करें कि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां तय समय में पूरी हो। उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा तथा 24 जनवरी को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल आयोजित की जाएगी।

Check Also

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय वशिष्ठ ने शनिवार को सिरसा व उपतहसीलों की अदालतों का किया ओचक निरीक्षण

Haryanakisantv.com पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश एवं इन्सपेक्टिंग जज संजय वशिष्ठ ने शनिवार …