रिटर्निंग अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता की अनुपालना बारे दी जानकारी

सिरसा। haryanakisantv.com
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम राजेंद्र कुमार ने वीरवार को लघु सचिवालय में नगर परिषद चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने का कि नगर परिषद सिरसा के आम चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से करवाने के लिए राजनीतिक दलों का सहयोग जरूरी है।

राजनीतिक दल आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करते हुए चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में अपना पूर्ण सहयोग करें। इसके साथ ही दूसरों को भी आदर्श आचार संहिता की अनुपालना के लिए प्रेरित करें।

एसडीएम ने कहा कि नगर परिषद सिरसा चुनाव की घोषणा के साथ ही नगर परिषद सिरसा एरिया में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव को शांतिपूर्ण एंव निष्पक्ष करवाने के लिए आदर्श आचार संहिता की अनुपालन जरूरी है। इसमें राजनीतिक दलों का सहयोग जरूरी है।

सभी राजनीतिक दल चुनाव आदर्श आचार संहिता की पालना करते हुए चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करें, ताकि शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।

Spread the love

Check Also

चुनाव खर्च का लेखा नहीं रखने वाले उम्मीदवारों पर हो सकती है ये बड़ी करवाई

सिरसा। haryanakisantv.com रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम राजेंद्र कुमार ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा …