न्यूज़ पंच ।
किसी भी अपराध के घटित होने पर पुलिस अधिकारी वैज्ञानिक तरीके से उस मामले की जांच करें। ताकि अपराध करने वाला व्यक्ति किसी भी प्रकार के साक्ष्य के अभाव में सजा से बच न पाये। ये बातें सिरसा जिला अदालत के एडीजे मुनीष कुमार ने जिला पुलिस द्वारा मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित सेमिनार में व्यक्त किए।
एडीजे ने इस अवसर पर सेमिनार में भाग लेने वाले सभी पुलिस अधिकारियों से यह भी कहा कि इस तरह के सेमिनार पुलिस की जांच में सहयोगी साबित होंगे। इस मौके पर जिला न्यायवादी दीपक लेगा व एडीए आकाशदीप ने भी सेमिनार में भाग लेने वाले पुलिस अधिकारियों को जांच से संबंधित साक्ष्य एकत्रित करने के बारे में व जिला अदालत में चल रहे मामलों की बेहतर ढंग से पैरवी करने की जानकारी दी। इस अवसर पर नागरिक अस्पताल के डॉ. गगनेजा ने सार्वजनिक स्थल पर ध्रूमपान करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर जिला पुलिस की ओर से डीएसपी जगदीश काजला, किशोरीलाल, आर्यन चौधरी व नरसिंह तथा जिला के सभी थाना व चौकी प्रभारी भी मौजूद थे।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV