PHOTO: प्रैस कांफ्रेंस को संबोधित करते गुररतन पाल सिंह किंगरे

एक ही परिवार के लोग डबवाली के लोगों को बहकाकर वोट बटोर रहे

न्यूज पंच।
बार एसोसिएशन सिरसा के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुररतन पाल सिंह किंगरे ने कहा कि एक ही परिवार के लोग डबवाली इलाके के लोगों को बहकाकर उनसे वोट बटोर रहे हैं। एडवोकेट किंगरे आज सुबह डबवाली में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने मौजूदा भाजपा सरकार पर भी जमकर हमले बोले। किंगरे ने क्षेत्र में बढ़ते नशे, तहसील में भ्रष्टाचार व शहर की समस्याओं के खिलाफ सरकार को घेरा। किंगरे ने कहा कि सरकार के नुमाइंदों, डबवाली क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले नेता अभय चौटाला, 70 हजार वोट लेने वाली डबवाली की विधायक नैना चौटाला व चुनावों में 60 हजार वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहे उनके ससुर डा.के.वी. सिंह ने भ्रष्टाचार के मामलों पर कभी आवाज तक नहीं उठाई। डबवाली क्षेत्र में वर्षों से एक ही परिवार के लोग डबवाली इलाके के लोगों को बहकाकर उनके वोट बटोर रहे हैं। अब भाजपा ने भी उसी परिवार के एक नेता को वोट हथियाने के लिए आगे कर दिया है। ऐसे में अब लोगों को ही जागरुक होकर अपने हकों के लिए लडऩा होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि नंदीशाला व अन्य सामाजिक कार्यों की आड़ में रिश्वतखोरी का धंधा चलता है, जमीनों की रजिस्ट्री के नाम पर 3 प्रतिशत से सौदेबाजी शुरू की जाती है।

Check Also

फल एक्सपो में 28 किसानों को किन्नों रत्न व किन्नों सम्मान पुरस्कार से किया सम्मानित

HARYANAKISANTV फल उत्कृष्टता केंद्र, मांगेआना में आयोजित दो दिवसीय फल एक्सपो के दूसरे दिन समापन …