PHOTO: करीब 26 लाख रुपये कीमत की हेरोइन सहित गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी

करीब 26 लाख रुपये कीमत की हेरोइन सहित 4 काबू

न्यूज़ पंच।
बीती रात चले नाइट डोमिनेशन अभियान के दौरान सीआईए सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग में महत्त्वपूर्ण सूचना के आधार पर जाइलो कार में सवार चार लोगों के कब्जा से करीब 26 लाख रुपये की 264 ग्राम हेरोईन बरामद की है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान नरपिंदर उर्फ निप्पी पुत्र दर्शन सिंह, रणजीत उर्फ जीता पुत्र जगसीर सिंह, गुरजंट सिंह उर्फ जंटा पुत्र बलदेव सिंह व कालूराम पुत्र नथाराम निवासियान गांव दादू के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपीयों व सप्लायर के खिलाफ थाना रोड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है।

एसएसपी डॉ. सिंह ने बताया कि सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम गश्त के दौरान कालांवाली रोड़ी रोड पर करुंगावाली मोड़ पर मौजूद थी कि सीआईए टीम को गुप्त सूचना मिली कि दादू गांव का हेरोइन तस्कर नरपिंदर अपने 3 साथियों के साथ दिल्ली से हेरोइन की बड़ी खेप लेकर भादड़ा करुंगावाली होते हुए दादू गांव की तरफ जाएंगे जो चारों तस्कर जाइलो कार में सवार है । सीआईए टीम ने करुंगावाली मोड़ पर नाकाबंदी शुरू की कुछ देर बाद गांव करुंगावाली की तरफ से एक संदिग्ध कार आती दिखाई दी जो सीआईए टीम ने शक की बिनाह पर कार सवार चारों युवकों को कार सहित काबू कर लिया। मौके पर उप पुलिस अधीक्षक डबवाली किशोरी लाल की उपस्थिति में कार की तलाशी ली तो कार के डेश बोर्ड के अंदर से 264 ग्राम हेरोईन बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए चारो आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय वशिष्ठ ने शनिवार को सिरसा व उपतहसीलों की अदालतों का किया ओचक निरीक्षण

Haryanakisantv.com पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश एवं इन्सपेक्टिंग जज संजय वशिष्ठ ने शनिवार …