न्यूज पंच।
सिरसा जिला भर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की थाना सदर सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव मंगाला क्षेत्र से एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 90 नशीले प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए है। पकड़े गये आरोपी की पहचान गुरमुख सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी मंगाला के रूप में हुई है। पकड़े गये आरोपी से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर इस संबंध में दो लोगों के खिलाफ थाना सदर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। थाना सदर सिरसा के सहायक उप निरीक्षक जगमीत सिह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिग के दौरान गांव मंगाला क्षेत्र मे मौजूद थी कि इस दौरान सामने से आ रहे व्यक्ति ने पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश की। लेकिन समय रहते पुलिस ने शक के बिनाह पर उक्त व्यक्ति को काबू कर उसकी तलाशी ली। तलाशी में 90 नशीले प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए है। पुलिस प्रवक्ता सुरजीत सहारण ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी |
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV