न्यूज़ पंच ।
कांडा बंधुओं ने किसी भी दल के उम्मीदवार का खुलकर समर्थन नहीं किया है। हिसारिया बाजार स्थित हरियाणा लोकहित पार्टी कार्यालय में उपस्थित समर्थकों को संबोधित करते हुए हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा जिला का विकास उनकी सदैव प्राथमिकता रही है । सभी कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे जहां गोपाल-गोबिंद कहेंगे वहीं वोट डालेगे। कांडा ने कहा कि पूरे हरियाणा में चर्चा है कि बुधवार को हरियाणा लोकहित पार्टी जिस भी पार्टी या प्रत्याशी का समर्थन इस लोकसभा चुनाव में करेगी वही विजयी होगा । कांडा ने कहा कि मेरी और पार्टी की ताकत केवल आप जैसे कर्मठ कार्यकर्ता ही है ।
सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने वाले प्रत्याशी को दें वोट।
कांडा ने कहा कि आप सब को उस प्रत्याशी के समर्थन में दिन- रात एक करना है, जो सिरसा-फतेहाबाद के युवाओं के लिए बेहतर रोजगार, उच्च शिक्षा , सस्ती और सब को सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा सके। कांडा ने उपस्थितजनो से आह्वान किया कि वे मतदान आवश्य करे और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करे। काण्डा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता जातिवाद का जहर फैलाने वालों के विरुद्ध एक अभियान चलाए । पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोबिंद कांडा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि काफी दिन से बड़े-बड़े नेता लोकसभा चुनाव जोकि 12 मई को होने जा रहा है । इसके लिए हरियाणा लोकहित पार्टी का समर्थन मांगने आ रहे थे । समर्थन किसको देना है या किसी का भी समर्थन नहीं करना इसका भाई गोपाल कार्यकर्ताओं की राय लेकर करेंगे । हमारे लिए कार्यकर्ताओं की राय पहले है।
तंवर मैडीकल कालेज, कैंसर अस्पताल खोलने का कर रहे हैं वायदा।
सिरसा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी अशोक तंवर अपने प्रचार के दौरान सिरसा लोकसभा सीट के मतदाताओं से वायदा कर रहे हैं कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर वे सिरसा के लोगों के लिए मैडीकल कॉलेज, कृषि विश्वविद्यालय, कैंसर अस्पताल, नए विश्वविद्यालय जैसे बड़े संस्थान सिरसा में खोलने का वायदा कर रहे हैं।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV