पुलिस अधीक्षक डबवाली श्री सुमेर सिंह द्वारा आज थाना शहर डबवाली में मैडीकल स्टोर संचालको की व आढती एसोसिएशन के साथ मिटींग की गई औऱ मैडीकल स्टोर सचांलको को नशीली दवाईयो को न बेचने बारे शपथ दिलवाई । पुलिस अधीक्षक डबवाली ने मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि वे किसी भी सुरत में नशीली दवाई न बचें। उन्होंने कहा कि पुलिस जहां मादक पदार्थ तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही है, वहीं अब मेडिकल संचालकों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी और जो भी मेडिकल संचालक नशे के कारोबार में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नोटिस में आया है कि कुछ लोग दुसरों के नाम पर रजिस्ट्रेशन करवाकर मेडिकल स्टोर चला रहे हैं, पुलिस उन मेडिकल स्टोर संचालकों की जांच करवाएगी तथा दुसरे के नाम पर मेडिकल स्टोर चलाने वाले संचालकों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल करवाकर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि डॉक्टरों की अधिकृत पर्ची के बिना दवाइयां बेचने वाले मेडिकल संचालकों पर भी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीमें गांवों में भ्रमण कर मेडिकल संचालकों का सर्वे कर उनका पता लगाएगी और यदि मेडिकल स्टोर किसी अन्य व्यक्ति के नाम से रजिस्ट्रेशन करवाकर चलाया जा रहा है, और उसमें किसी प्रकार की अनियमितताएं पाई जाती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि वे गांव में स्थित मेडिकल स्टोर संचालकों पर विशेष ध्यान रखें कि मेडिकल स्टोर संचालक किस प्रकार की दवाइयां बेच रहे हैं,यदि मेडिकल स्टोर संचालक किसी प्रकार की प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेच रहे हैं, तो तुरंत प्रभाव से पुलिस को सूचित करे ताकि उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके। पुलिस अधीक्षक डबवाली ने आढती एसोसिएशन के आये सभी उपस्थित सदस्यो से कहा कि पुलिस हर समय व्यापारियों व आमजन की सुरक्षा एवं सहायता के लिए मुस्तैद है और कहा कि व्यापारी निर्भय होकर अपना व्यापार करें, पुलिस हर समय आम लोगों व व्यापारियों की सुरक्षा के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि की फसल के सीजन में अनाज मंडी एरिया में पुलिस गश्त को बढ़ा दिया गया है । एसपी ने व्यापारियों से आव्हान किया कि सीजन के दौरान प्रवासी मजदूरों की वेरिफिकेशन पुलिस थाने में जरूर करवाएं। क्योंकि ऐसा करने से प्रवासी मजदूर किसी भी प्रकार की वारदात करके गायब हो जाता है तो व्यापारियों व पुलिस के लिए सहायक रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यापारी को किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वह पुलिस को बता सकता है। उन्होंने व्यापारियों व पुलिस के बीच भाईचारा व तालमेल बनाए रखने को लेकर आव्हान किया। व्यापारियों से कहां की वे अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाएं ताकि किसी भी वारदात का समय रहते पता लगाकर उन पर रोक लगाई जा सके । इस अवसर पर मैडीकल स्टोर सचांलको व आढती एसोसिएशन के सदस्यों के अलावा उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार व थाना प्रबन्धक उप नि.शलैन्द्र कुमार व अन्य पुलिस कर्मचारी मौका पर उपस्थित थे ।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV