सिरसाl haryanakisantv.com
अब पुलिस जिला सिरसा के सभी पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारी अपने-अपने थाने, पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा पुलिस लाइन से ही कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केस में अपनी गवाही देंगे। सिरसा पुलिस विभाग ने हर थाने में रिमोट पॉइंट रूम की स्थापना की है। सिरसा में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में गवाही देना शुरू कर दिया है।
सिरसा के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि सिरसा पुलिस आधुनिक पुलिसिंग के तहत ई-सक्ष्य ऐप, ई-चालान, ई-समन और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गवाही शुरू करके डिजिटलीकरण की ओर बढ़ रही है।उन्होंने बताया कि सभी पुलिस अधिकारियों को आधुनिक तकनीक से अपडेट रहना होगा और प्रक्रिया में बदलावों को अपनाना होगा। इसीलिए समय-समय पर उनके लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।
जांच अधिकारियों (आईओ) और एसएचओ को संबंधित प्रशिक्षण दिया गया है तथा ई-सक्ष्य ऐप का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में गवाह को पेश करने के लिए भी प्रशिक्षित किया गया है।उन्होंने कहा कि यह पुलिस विभाग के आधुनिकीकरण का हिस्सा है।
एसपी ने कहा कि नई सुविधा के तहत अब पुलिस कर्मियों को न्यायालय में गवाही के लिए पेश होने के लिए व्यक्तिगत रूप से दूसरे शहरों में जाने की जरूरत नहीं होगी। अब वे अपने पुलिस थाने, पुलिस लाइन तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से ही दूरस्थ स्थान के माध्यम से न्यायालय में पेश हो सकेंगे।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि इस सेवा को अपनाने के बाद अधिकारियों का समय बचेगा तथा उनकी कार्यकुशलता भी बढ़ेगी। ऐसी सुविधाओं से वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन अधिक जिम्मेदारी से कर सकेंगे। जिले के सभी थानों में रिमोट प्वाइंट रूम बनाए गए हैं। इन कमरों में टीवी स्क्रीन, स्पीकर आदि की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि अदालत में उपस्थित होने के दौरान पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी व्यवधान का सामना न करना पड़े, इसके लिए सुरक्षा उपकरण, माइक, कैमरा, मेज और कुर्सी तथा हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि जिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को लागू करने के लिए पुलिस थानों में तैनात जांच अधिकारियों और मुंशियों के लिए लगातार प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि इसके अलावा ई-चालान और ई-समन भी पुलिस विभाग के आधुनिकीकरण का हिस्सा हैं।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गवाही देने के लिए कक्ष स्थापित किए गए है। प्रशिक्षण में पुलिस कर्मियों को तकनीकी, कानूनी एवं व्यावहारिक पहलुओं की जानकारी दी गई, ताकि वे इस प्रक्रिया एवं तकनीक को आसानी से अपना सकें। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि इस कदम से खासकर उन पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी जो अक्सर अदालत में गवाही देने के लिए लंबी दूरी तय करते हैं। इससे उनके कामकाज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।