एस.एस.पी के नेतृत्व में रात में चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान
न्यूज़ पंच । पुलिस ने जिले भर में शनिवार रात को नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया। स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने शहर सिरसा, सदर सिरसा, सिविल लाइन, बडागुढ़ा इत्यादि अनेक थाना क्षेत्रों में जाकर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यप्रणाली को जांचा।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नाइट डोमिनेशन के दौरान तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे इस सर्च अभियान के दौरान जिले के अंदर तथा बाहर से प्रवेश करने वाले वाहनों तथा व्यक्तियों को बारीकी से चेक करें और संदिग्ध किस्म के लोगों पर कड़ी निगाह रखें। उन्होंने कहा कि जिला की सीमा के साथ लगते सीमावर्ती राज्यों पंजाब एवं राजस्थान सीमा पर स्थापित किए गए नाकों पर पूरी सर्तकता व चौकसी बरती जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समय समय पर नाईट डोमिनेशन एवं सर्च अभियान चलाने का मकसद अपराध व अपराधियों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाने का हैं, ताकि किसी अपराधिक वारदात की पुर्नावृति को रोका जा सके। भविष्य में भी आपराधिक किस्म के लोगों पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह के अभियान चलाए जाएंगे। गत रात्रि चले अभियान के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिला के सभी डीएसपी, एसएचओ व चौकी प्रभारी के अतिरिक्त भारी संख्या में पुलिस कर्मियों ने भाग लेकर करीब दो हजार वाहनों को जांचा।
PHOTO: नाइट डोमिनेशन अभियान के दौरान कार चैक करते पुलिस के जवान
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV