breaking news

खेत से सामान चोरी कर ले जाने के मामले में राशि की बरामद

सिरसा 2 फरवरी haryanakisantv.com पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में कार्यवाही करते हुए थाना शहर पुलिस ने आरोपी सतनाम सिंह पुत्र नछतर सिंह निवासी अलीकां को अदालत के आदेशानुसार शामिल जांच कर कार्यवाही की गई ।

इस संबध में जानकारी देते हुए प्रभारी थाना शहर सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि दिनांक 29 नवम्बर 2024 को मेहरचन्द पुत्र ख्याली राम निवासी गांव मिठनपुरा जिला सिरसा की शिकायत पर की उसके खेत से किसी ने ईंटों से बना कमरा जिसमें खाद व कीटनाशक के साथ खेती-बाड़ी के जरूरी सामान को चोरी कर लिए जाने पर अभियोग दर्ज किया गया था । जांच के दौरान आरोपी सतनाम सिंह को शामिल जांच कर राशि बरामद की गई है ।

Spread the love

Check Also

चुनाव खर्च का लेखा नहीं रखने वाले उम्मीदवारों पर हो सकती है ये बड़ी करवाई

सिरसा। haryanakisantv.com रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम राजेंद्र कुमार ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा …