सिरसा। haryanakisantv.com
किसानों की प्रमुख समस्याओं को लेकर हरियाणा किसान मंच की एक मीटिंग गांव झिड़ी स्थित गुरुद्वारे में आयोजित की गई। मीटिंग की अध्यक्षता मंच के प्रवक्ता जसवीर सिंह साहू ने की। मंच के प्रदेशाध्यक्ष बाबा गुरदीप सिंह झिड़ी ने बताया कि सरकार की ओर से एक बार फिर सिरसा जिले के किसानों के साथ भेदभाव कर सिंचाई पानी में कटौति की गई है, जिसका नुकसान किसानों को कम उत्पादन के रूप में भुगतना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से किसानों को केसीसी पर किसानों को सब्सिडी मिलती है, जोकि पिछले साल मार्च में मिलनी थी, लेकिन अभी तक किसानों को नहीं मिली है, जिसको लेकर जिला उपायुक्त से मिलकर बातचीत की जाएगी। अगर इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आगामी संघर्ष की रूपरेखा बनाई जाएगी।
बाबा गुरदीप सिंह ने बताया कि इसके अलावा कालांवाली तहसील के 66 गांवों जिनका नुकसान 34 से 51 प्रतिशत था, को 2020 की मुआवजा लिस्ट से ही बाहर कर दिया। सिर्फ और सिर्फ 51 से 75 प्रतिशत वालों को कुछ ही राशि दी गई, जोकि किसानों के साथ सरासर अन्याय है। इस मामले को लेकर एसडीएम कालांवाली से मुलाकात की जाएगी।
अगर समस्या का समाधान नहीं निकला तो किसानों के हकों के लिए धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस मौके पर नैब सिंह नंबरदार मलड़ी, सिकंदर सिंह भीवां, गुरजंट सिंह भीवां, मंदर भीवां, मग्गर सिंह कुरंगावाली, बलविंद्र सिंह कुरंगावाली, जसवीर साहू भंगू, रूप सिंह नागोकी, त्रिलोचन सिंह नागोकी सुखविंद्र सिंह सुबाखेड़ा, बलविंद्र सुबाखेड़ा उपस्थित थे। इस मौके पर गुरुद्वारे में लगाए गए रक्तदान शिविर में सुखजिंद्र सिंह सुबाखेड़ा, हरजिंद्र सिंह सूबाखेड़ा, बलविंद्र ङ्क्षसह कुरंगावाली, जसवीर साहू भंगू, सिकंदर सिंह भीवां, रवि सिंह बप्पां ने रक्तदान भी किया।