HARYANAKISANTV.COM
जिला पुलिस के मुताबिक जहां नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, वही नशे के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर अब तक 41 गांव नशा मुक्त हो चुके हैं। पुलिस ने नई सूचि जारी करते हुए बताया है कि 6 ओर गांव ड्रग मुक्त घोषित हुए हैं l जिला पुलिस ने आज जिला के सदर थाना क्षेत्र के गांव बन सुधार में आयोजित एक कार्यक्रम में 6 गांवो को ड्रग मुक्त घोषित किया गया ।
अब तक जिला पुलिस सिरसा के 41 गांव हुए ड्रग मुक्त
जिला पुलिस के मुताबिक पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 35 गांवों को पहले ही ड्रग मुक्त घोषित किया जा चुका है। अब 6 गांवों की पंचायतो को ड्रग मुक्त घोषित किया गया है l इस अवसर पर डीएसपी जगत सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत जहां नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है, वही आमजन तथा युवाओं को जागरूक भी किया जा रहा है।
पुलिस जिला सिरसा के डीएसपी मुख्यालय जगत सिंह की अध्यक्षता में आज गांव वनसुधार में आयोजित कार्यक्रम में गांव बनसुधार, मोजदीन, ढाणी- 400, बुर्ज करमगढ़, ढाणी खयोंवाली, ढाणी काहन सिंह तथा ढाणी चनू शहीद सहित 6 गांवों की पंचायतो को ड्रग मुक्त घोषित होने पर डीएसपी जगत सिंह की ओर से उन्हे सम्मानित किया गया । इस अवसर पर गांव बनसुधार सुधार में पुलिस जवानों तथा ग्रामीणों के बीच रस्सा- कस्सी का मैच भी करवाया गया तथा युवाओं को नशे से दूर रहने तथा खेलों से जुड़ने का संदेश दिया गया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देश पर जिला पुलिस के जवानों की बालीवाल, हैंडबॉल, फुटबॉल तथा क्रिकेट की चार टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देश पर पुलिस जवानों की टीमें लगातार कस्बों व गांवों में जाकर वहां के युवाओं को खेल गतिविधियों में शामिल कर नशा मुक्ति का संदेश दे रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के मार्गदर्शन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं, और काफी युवा नशा छोड़ने के लिए आगे आ रहे हैं, जिनका स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इलाज करवाकर समाज की मुख्य धारा में शामिल किया गया है। डीएसपी जगत सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के मार्गदर्शन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर अग्रणी भूमिका निभानी होगी ताकि इस अभियान को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने गांव, गली तथा मोहल्ले की संपूर्ण जिम्मेवारी लेगा तो निश्चित तौर पर अभियान के सार्थक परिणाम सामने आएंगे । डीएसपी जगत सिंह ने इस अवसर पर आमजन से आह्वान किया कि नशा का कारोबार करने वालों की असली जगह जेल में है, इसलिए निसंकोच होकर ऐसे लोगों के बारे में पुलिस को सूचना दे, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके ।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV