न्यूज़ पंच ।
गांव मटदादू में कांग्रेस कार्यकर्त्ता गुरनाम सिंह अपने परिवार व सैंकड़ों समर्थकों सहित जजपा व आम आदमी पार्टी गठबंधन उम्मीदवार निर्मल सिंह मलडी की मौजूदगी में कांग्रेस छोड़कर जननायक जनता पार्टी का दामन थाम लिया ।
ब्लॉक समिति मेंबर व युवा जजपा नेता रणदीप सिंह मटदादू ने बताया कि इस मौके पर निर्मल सिंह मलडी ने उन्हें जजपा का झंडा सौंपते हुए पार्टी में मान सम्मान देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उपस्थिती को सम्बोधित करते हुए निर्मल सिंह मलडी ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने कभी देश का भला नही चाहा इन्होंने हमेशा देश को उन्नति की बजाए पीछे धकेला है। दोनों सरकारों में करप्शन चरम सीमा पर था , कानून व्यवस्था का दिवाला निकला पड़ा है। हर वर्ग के लोगों को अपने हक़ों के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ रहा है। अपने आपको को चौकीदार कहने वाले ने कैसे देश को बर्बाद किया और देश का पैसा कैसे बाहर जाने दिया। आज किसानों का कर्जा माफ करने के लिए पैसा नही। , लेकिन पूंजीपतियों के कर्ज़े माफ किये गए। आज हर वर्ग सरकार की जनविरोधी नीतियों से दुखी है। अब समय आ गया है कि वोट की चोट से इन्हें सबक सिखाया जाए। इस दौरान गांव सालमखेड़ा निवासी चानन सिंह अपने सैंकड़ों समर्थकों सहित जजपा में शामिल हुए।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV