चौटाला गांव में बिजली लाइन से बड़ा हादसा टला

HARYANAKISANTV.COM

चौटाला गांव में भारी बारिश के कारण 11000 वोल्ट की डैमेज लाइन तीन स्पेन के साथ ट्रांसफार्मर सहित दिन के 8:00 बजे धड़ले से गिर गईl पिछले साल भी इसी तरह यह लाइन चार स्पैन ट्रांसफार्मर सहित हल्की बारिश में ही सड़क पर गिर गई थीl जिसके कारण पुरे कांकरिया बांस की लाईट अब तक बाधित है कुलदीप जाखड़ के घर के सामने फिरनी से लेकर संदीप सहारन के गोदाम तक इस लाइन को लगे हुए लगभग 40 साल हो गए हैंl किसान नेता दयाराम उलानिया के मुताबिकलाइन के पोल जगह-जगह से जमीन के अंदर टूटे हुए हैं और इस लाइन में लगभग 10 ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं लेकिन बार-बार शिकायत के प्रशासन कोई ध्यान नहीं देताl दोनों ही बार गनीमत यह रही की कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ यहां आपको बता दें कि चौटाला गांव में लाखों रुपए लगाकर भ्रष्ट प्रशासन फिरनियों पर स्ट्रीट लाइट लगाने के भारी भरकम तार लगा रहा हैl अगर ऐसी लाइनों में वह भारी भरकम तार लगाए जाते हैं तो यह लाइन ऊन तारों का वजन कैसे वहन कर पाएगीl किसान नेता दयाराम उलानिया के मुताबिक यह बड़ा ही अचंभित लगता है क्योंकि भ्रष्ट अधिकारी जनता का पैसा लूटने में व्यस्त हो रहे हैं वह यह भी नहीं देखते कि जिस लाइन का आप नवीनीकरण कर रहे हैं वह लाइन डैमेज है या सही स्थिति में है अगर जल्द ही प्रशासन नहीं चेता तो आने वाले दिनों में प्रशाशन के खिलाफ संघर्ष किया जाएगाl किसान नेता दयाराम उलानिया बलबीर कवासरा पंचायत समिति सदस्य राजन स्वामी मदन लाल मंडा राजेश उलानिया मांगीलाल कड़वासरा अंगद कड़वासरा मौजूद थेl

Check Also

नवदीप जलवेड़ा की रिहाई के लिए बैठक में किसानों का बड़ा ऐलान

HARYANAKISANTV.COM सिरसा। भारतीय किसान एकता बीकेई के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने रविवार को गांव …