PHOTO: हस्सू में जलघर का शिलान्यास करते आदित्य देवीलाल।

हस्सू में 1 करोड़ 81 से बनने वाले जलघर का किया शिलान्यास

लोक धुन। डबवाली
मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा घोषित गांव हस्सू में बनने वाले जलघर का शिलान्यास भाजपा नेता आदित्य देवीलाल ने किया। गांव के लिए स्वतंत्र जलघर के निर्माण कार्य पर 1 करोड़ 81 लाख की राशि खर्च होगी। इस दौरान जनस्वाथ्य एवं अभियांत्रिकि विभाग के अधिकारी, गांव की सरपंच व ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

गांवों में पेयजल सप्लाई में हुआ सुधार।
इस अवसर पर भाजपा नेता आदित्य देवीलाल ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल सुविधा बेहतर करने को लेकर करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। उनके 4 नम्बर जोन के गांवों में भी पेयजल व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार ने कई गांवों में जलघर बनवाए हैं। आदित्य ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण विकास के नाम पर करोड़ों की ग्रांट गांवों के विकास के लिए जारी की है।

PHOTO:इनैलो-जेजेपी छोडऩे वालों को भाजपा का झंडा देकर ज्वाइन कराते आदित्य।

इनैलो-जेजेपी को लगा झटका।
आदित्य देवीलाल के नेत्तृव में आज गांव किंगरे में इनैलो व जेजेपी छोडक़र कई परिवारों ने भाजपा ज्वाइन कर ली। इस दौरान आदित्य देवीलाल ने पार्टी का झंडा देकर लोगों को भाजपा में शामिल किया। आदित्य ने कहा कि भाजपा की जनहितैषी नीतियों में लोग विश्वास जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार में नौकरियों में बरती गई ईमानदारी से लोग प्रभावित हुए हैं। यही वजह है कि लोग भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं।

Check Also

फल एक्सपो में 28 किसानों को किन्नों रत्न व किन्नों सम्मान पुरस्कार से किया सम्मानित

HARYANAKISANTV फल उत्कृष्टता केंद्र, मांगेआना में आयोजित दो दिवसीय फल एक्सपो के दूसरे दिन समापन …