न्यूज पंच।
जननायक जनता पार्टी के नेताओं ने आज डबवाली विधानसभा क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान के दौरान जजपा नेताओं ने ग्रामीणों से लोकसभा चुनावों में जजपा के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
बुधवार को करीब आधा दर्जन गांवों में चलाए गए इस जनसंपर्क अभियान में पदाधिकारियों ने आमजन को पार्टी की जनहितैषी नीतियों से अवगत करवाया। पार्टी के युवा नेता रणदीप सिंह मटदादू ने बताया कि जनसंपर्क अभियान के तहत नेताओं ने गांव पन्नीवाला मोरिका, देसुजोधा, फूल्लो के अलावा अन्य कई गांवों का दौरा किया।
इस दौरान जजपा नेताओं ने ग्रामीणों से कहा कि आज समूचे प्रदेश में दुष्यंत की लहर है। इस बार हरियाणा की सभी दसों लोकसभा सीटों से दस दुष्यंत लोकसभा में भेजने हैं। ताकि प्रदेश की आवजा को केंद्रीय स्तर पर और बुलंद किया जा सके। इस दौरान जजपा उपाध्यक्ष जगरूप सकताखेड़ा, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नरिंदर बराड़, पंचायत प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष गुरपाल सिंह गंगा, हल्का अध्यक्ष सरबजीत मसीतां, ब्लाक समिति सदस्य रणदीप सिंह मट्टदादू, सरपंच मंजीत पन्नीवाला, सरपंच राजवीर डबवाली, सरपंच हरसिमरन बब्बू, सरपंच गुरप्रीत पाना, जसकरण पटवारी, गमदुर सिंह पन्नीवाला, नगिन्दर सिंह सरपंच, जगसीर सिंह पन्नीवाला, हरदेव सिंह पन्नीवाला, जसवीर सिंह काला, अमरजीत सिंह, नाहर सिंह, बलविंदर सिंह, गुरदीप सिंह, सरपंच गुरदीप भुल्लर, बेअंत बागरी, चरणजीत बराड़, संदीप बिट्टू, गुरलाल ढिल्लों, सोहन सिंह, गुरलाल सिंह, सुखदेव मेंबर, बूटा सिंह बीडीओ, सुखपाल सिंह, कौर सिंह, देवी सिंह, सतपाल सिंह, बिन्दर सिंह बैटरीवाले, राजपाल सिंह ब्लाक समिति सदस्य, मनदीप ढिल्लों, नाजम सिंह फूलो, गुरलाल सिंह, अमृतपाल सिंह, हरमंदिर सिंह आदि मौजूद थे।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV