न्यूज़ पंच । सिरसा के पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह ने कहा कि आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लें और अपराध व अपराधियों से सख्ती से निपटे। गैर कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे पुलिस के अभियान में तेजी लाए और थानों में फरियाद लेकर आने वाले लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रविवार दोपहर बाद मिनी सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में पुलिस अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि नशे के खिलाफ अभियान में और तेजी लाए तथा जनसहयोग से नशे के सौदागरों से सख्ती से निपटें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमित गश्त को तेज करें और संदिग्ध मार्गों पर नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों को चैक करे। विभिन्न मामलो में वांछित आरोपियों की धरपकड़ तेज करें। अदालतों में चल रहे मुकद्दमों की बेहतर ढंग से पैरवी करें, ताकि अपराध करने वाला साक्ष्यों के अभाव में बच न पाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि महिला विरुद्ध अपराधों को गंभीरता से लें और शीघ्र कार्रवाई करें। इसी के साथ अपने-अपने क्षेत्र में स्थित स्कूल, कॉलेज, पैट्रोल पंप, व्यापारिक प्रतिष्ठानों सहित सार्वजनिक अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि अपराध करने वाला व्यक्ति किसी भी सूरत में बच न पाए। इस मौके पर सभी डीएसपी, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी मौजूद थे।
Haryana Kisan TV Haryana Kisan TV